Sunday, 20 December 2015

Shiv Bhajan, Aarti App Available In Multiple Languages

कैसे ले शिव भजन,शिव मंत्र एवं शिव तांडव का आनंद:

Shiv Bhajan App

शिव भगवान हिन्दुओं के मुख्य देवताओं में से एक हैं हिन्दुओं के पास बारह ज्योतिर्लिंग हैं जो धार्मिक एवं पवित्र माने जाते हैं और सभी हिन्दू लोगों के द्वारा उनकी पूजा की जाती हैं| शिव भगवान के ये बारह ज्योतिर्लिंग के नाम है- मल्लिकार्जुन स्वामी, महाकालेश्वर, ओम्कारेश्वर, केदारनाथ, भीमशंकर, कशी विश्वनाथ, त्रिम्बकेश्वर शिवा, वैद्यनाथ, औंधा नागनाथ, रामेश्वर एवं ग्रिष्नेश्वर| ऐसे ही एक राजस्थान के धौलपुर जिले में स्तिथ अचलेश्वर महादेव मन्दिर में शिव लिंग बिद्यमान है इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है यहाँ स्तिथ शिवलिंग जो कि दिन मे तीन बार रंग बदलता है। सुबह में शिवलिंग का रंग लाल रहता है, दोपहर को केसरिया रंग का हो जाता है, और जैसे-जैसे शाम होती है शिवलिंग का रंग सांवला हो जाता है। भगवान शिव को नीलकंठ कहा जाता है भगवान शिव एक ऐसे देवता हैं जिनकी तीन आँखें, सिर पर चंद्रमा, गले में सांप है तथा शुद्ध गंगा उनके बालों में है, हाथों में त्रिशूल है तथा वे अपने प्रिय वाहन नंदी की सवारी करते हैं।

सोमवार को शिव जी की पूजा एवं ब्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं| पूजा के समय हम लोग शिव भजन, शिव मंत्र एवं शिव तांडव सुनना पसंद करते है सिर्फ पूजा के समय ही नही बल्कि हमारे लिए शिव भजन सुनना जीवन का हिस्सा हो गया हैं और हमारे घरों में भी ज्यादा संख्या में शिव भजन के ऑडियो कैसेट होते हैं| आज-कल ऑडियो कैसेट प्लेयर पुराने ज़माने की चीज बन चुकी है और भजन इंटरनेट पर उपलब्ध है| लेकिन सबसे दिक्क्त की बात यह है की आपको एक किसी ऑडियो कैसेट या फिर इंटरनेट के किसी एक लिंक पर मिलना मुस्किल है यह तभी सम्भव है जब आप अपना कीमती वक़्त इंटनेट पर बिताएंगे और इस युग में किसी के पास समय नही होता है| इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए एक भजन ऐप बनाया गया है जिसमे आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान है आपको सभी मनचाहे शिव भजन एक ही ऐप में मिल जायेंगे क्योकि श्रोताओ की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह ऐप बनाया गया है और श्रोताओ से वार्ता कर के उनके सुझाव के अनुकूल इस ऐप में  सभी प्रसिद्ध भजन डाले गए हैं जो की बिख्यात संगीतकारों द्वारा गाये गए है| इन भजनो की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है ताकि जब आप भजन सुने तब भजन के एक-एक शब्द आपको सुनाई दे सके और भजन सुनते समय आप भक्ति में पूरी तरह लीन हो पाये|

भजन ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आपको इसके लिए अपने स्मार्ट फ़ोन पर प्ले स्टोर पर जाना होगा और भजन लिखना होगा फिर उसके बाद आपके फ़ोन के स्क्रीन पर भजन ऐप दिखेगा उसपे इनस्टॉल का बटन होगा उसको क्लिक करना होगा इस तरह भजन ऐप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा| इस ऐप को फ़ोन में ओपन करने के बाद बहुत भजन की श्रेणी दिखेगी उसमे से आपको शिव भजन (Shiv Bhajan) श्रेणी में जा कर भजन पर क्लिक करना होगा फिर आप मनचाहे शिव भजनो का आनंद उठा सकते है| हमारे इस भजन ऐप से भजन सुनने के लिए आपके फ़ोन में इंटरनेट पैक एक्टिवेट होना चाहिए अगर आपके फ़ोन में हमेसा इंटरनेट की सुविधा नही हो तब भी घबराने की कोई बात नही है आप भजन ऐप से डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के भी सुन सकते है| सिर्फ शिव भजन ही नही बल्कि लगभग सभी भगवानो के भजन जैसे की कृष्णा भजन, राम भजन, लक्ष्मी भजन और विष्णो देवी भजन इस ऐप में उपलब्ध है आप उन सभी भजनो का भी आनंद ले सकते है| इस भजन ऐप में एक और सुविधा दी गई है जो यह है की आप अपने छेत्रिय भाषा में भी भजन सुन सकते हैं| यहाँ भजन ऐप अनेक भाषाओ में जैसे हिंदी, तेलगु, गुजरती, मलयालम, कन्नड़, तमिल, बंगाली इत्यादि भाषाओ में उपलब्ध है|

Shiv Bhajan

हमलोग कभी जब किसी धाम या तीर्थयात्रा की यात्रा के लिए जाते हैं तब भजन सुनने का बहुत मन होता है लेकिन सुन नही पाते है जो लोग सुनते है वे पहले से CD प्लेयर ले के जाते है और तब सुन पाते है लेकिन अब यह भजन ऐप (Bhajan App) के सहायता से आप अपने फ़ोन में ही बहुत सभी मनचाहे भजन सुन सकते है| अगर आप कही दूर की यात्रा कर रहे है तब भी आप सुबह और शाम भजन सुन सकते है और मन को भगवान के प्रति समर्पित कर सकते है|

हमारे हिन्दू धर्म में कुछ लोग पूजा-पाठ नही करना चाहते है लगभग सभी नई पीढ़ियां तो पूजा करने पर हँसने भी लगी है इससे ईश्वर के लिए हमारे आने वाली पीढ़ियों को कौन बताएगा, कौन बताएगा की ईश्वर क्या हैं? यह बहुत ही शर्मनाक बात धीरे धीरे हमारे धर्म में पनप रही है जो की बहुत ही बुरी बात है| यह सब इसलिए हो रहा है की पहले की पढाई गुरुकुल में होती थी वहाँ ग्रंथो और पुरानो की बाते होती थी लेकिन अब जो विद्यालयों में पढाई तो होती है पर वह वेद और पुरानो के बारे में नही होती बल्कि यहाँ तो सिर्फ डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की बात होती है इस तरह हमारे हिन्दू समाज में बहुत बुराइयाँ आ रही है इससे बचने के लिए सबसे जरुरी यह है की इस पीढ़ी को ही ईश्वर के प्रति लुभाना होगा| प्रत्येक व्यक्ति को धर्म और ग्रंथो का ज्ञान होना जरुरी है और यह तब सम्भव है जब लोग भजन सुनेंगे क्योकि भजन सुनने से दिल और दिमाग साफ़ होता है और तब ही हम अपने धर्म और ईश्वर के प्रति सोच सकते हैं| आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है की आप लोग आपने बच्चो को भजन सुनाये ताकि वो भी भगवान के प्रति समर्पित रहे और एक अच्छे इंसान बने| यह भजन ऐप एक साथ बहुत समस्याओ का समाधान करता है और करता रहेगा बस आप लोगों का साथ चाहिए| 

"हमारी सभी एप्प्स को देखाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें": http://bhajan.app.link


All Bhajan Devotional Song App News:

Download Shiv Mantra Form Here


 


Wednesday, 16 December 2015

Listen Shiv Bhajans Anytime You Want

Shiva is one of the main Hindu gods and you have seven Jyotirlingas that are considered devotional and sacred objects that are worshipped by all. For all of us listening to Shiva Bhajans & Pooja is part of our daily life. Majority of our homes had Bhajan audio cassettes. Today, the humble audio cassette player is a thing of past and music is available in digital format. If you want to listen to new and popular Bhajans sung by renowned singers, you have to embrace the changes the technology has brought in our lives.

Shiv Bhajans Devotional Songs App

The Bhajan app is your new spiritual soul mate. This amazing app serves you a wide range of quality Bhajans in one place. When you download this app on your Smartphone, you will never feel the need to purchase Lord Shiv aarti and Shiva Bhajans & Pooja CD's from the store. The app has Lord Shiva Mantra & chalisa, Lord Shiv aarti, and many other devotional songs sung in praise of our supreme lord Shiva. The Bhajan app also has devotional songs of Lord Ganesh, Shri Krishna, Maa Durga, Maa Lakshmi, Lord Hanuman, Shri Ram and several other Hindu gods. If you have the Bhajan app, you can listen to Bhajans all the time and delve deep into worship of Lord Shiva.

The Bhajan app has a big library of Bhajans sung by prominent singers such as Lata Mangeshkar, Anup Jalota, Anuradha Paudwal, and Ravindra Jain. We all like listening to Bhajans as it keeps our mind calm and we feel closer to god when we listen to these devotional songs. In general, you will need an Internet connection to listen to Bhajans in online mode. If you do not get the Internet pack every month, you can download and listen to Lord Shiva Mantra & chalisa, Lord Shiv aarti, and Shiva Bhajans & Pooja. 

The process of downloading the Bhajans is easy. Open the app, go to Shiva Bhajan category, tap on it and you can see all Lord Shiva Bhajans listed. Now tap on the download button given below every song to download that particular song. You do not need to pay any money to download the song. Nor do you have to give your personal information before downloading any Bhajans in the list. 

If Hindi is not your mother tongue, there is nothing to worry about. The Bhajan app also provides Bhajans in other languages such as Marathi, Telugu, Tamil, Bengali & Malayalam. There are separate language categories where you can find Bhajans of that specific language. The app offers convenience as now you do not have to carry CD's or mp3 players separately. The Smartphone with Bhajan app is all you need to carry.

Shiv Bhajans Devotional Songs App

Having a Bhajan app is good when you go for long train journeys. You can listen to Bhajans throughout your rail journey without disturbing others. If your fellow passengers are keen to listen to Lord Shiva aarti, Lord Shiva Mantra & chalisa, Shiva Bhajans & Pooja, you have to just switch on the speaker mode in your Smartphone and let everyone enjoy Bhajans with you. 


"View Our Multiple App Collection, Please Click Here": http://bhajan.app.link

 All Bhajan & Bhakti Song App News :

Download Bhajans Devotional Songs App

 Bhajans App