Sunday, 20 December 2015

Shiv Bhajan, Aarti App Available In Multiple Languages

कैसे ले शिव भजन,शिव मंत्र एवं शिव तांडव का आनंद:

Shiv Bhajan App

शिव भगवान हिन्दुओं के मुख्य देवताओं में से एक हैं हिन्दुओं के पास बारह ज्योतिर्लिंग हैं जो धार्मिक एवं पवित्र माने जाते हैं और सभी हिन्दू लोगों के द्वारा उनकी पूजा की जाती हैं| शिव भगवान के ये बारह ज्योतिर्लिंग के नाम है- मल्लिकार्जुन स्वामी, महाकालेश्वर, ओम्कारेश्वर, केदारनाथ, भीमशंकर, कशी विश्वनाथ, त्रिम्बकेश्वर शिवा, वैद्यनाथ, औंधा नागनाथ, रामेश्वर एवं ग्रिष्नेश्वर| ऐसे ही एक राजस्थान के धौलपुर जिले में स्तिथ अचलेश्वर महादेव मन्दिर में शिव लिंग बिद्यमान है इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है यहाँ स्तिथ शिवलिंग जो कि दिन मे तीन बार रंग बदलता है। सुबह में शिवलिंग का रंग लाल रहता है, दोपहर को केसरिया रंग का हो जाता है, और जैसे-जैसे शाम होती है शिवलिंग का रंग सांवला हो जाता है। भगवान शिव को नीलकंठ कहा जाता है भगवान शिव एक ऐसे देवता हैं जिनकी तीन आँखें, सिर पर चंद्रमा, गले में सांप है तथा शुद्ध गंगा उनके बालों में है, हाथों में त्रिशूल है तथा वे अपने प्रिय वाहन नंदी की सवारी करते हैं।

सोमवार को शिव जी की पूजा एवं ब्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं| पूजा के समय हम लोग शिव भजन, शिव मंत्र एवं शिव तांडव सुनना पसंद करते है सिर्फ पूजा के समय ही नही बल्कि हमारे लिए शिव भजन सुनना जीवन का हिस्सा हो गया हैं और हमारे घरों में भी ज्यादा संख्या में शिव भजन के ऑडियो कैसेट होते हैं| आज-कल ऑडियो कैसेट प्लेयर पुराने ज़माने की चीज बन चुकी है और भजन इंटरनेट पर उपलब्ध है| लेकिन सबसे दिक्क्त की बात यह है की आपको एक किसी ऑडियो कैसेट या फिर इंटरनेट के किसी एक लिंक पर मिलना मुस्किल है यह तभी सम्भव है जब आप अपना कीमती वक़्त इंटनेट पर बिताएंगे और इस युग में किसी के पास समय नही होता है| इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए एक भजन ऐप बनाया गया है जिसमे आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान है आपको सभी मनचाहे शिव भजन एक ही ऐप में मिल जायेंगे क्योकि श्रोताओ की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह ऐप बनाया गया है और श्रोताओ से वार्ता कर के उनके सुझाव के अनुकूल इस ऐप में  सभी प्रसिद्ध भजन डाले गए हैं जो की बिख्यात संगीतकारों द्वारा गाये गए है| इन भजनो की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है ताकि जब आप भजन सुने तब भजन के एक-एक शब्द आपको सुनाई दे सके और भजन सुनते समय आप भक्ति में पूरी तरह लीन हो पाये|

भजन ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आपको इसके लिए अपने स्मार्ट फ़ोन पर प्ले स्टोर पर जाना होगा और भजन लिखना होगा फिर उसके बाद आपके फ़ोन के स्क्रीन पर भजन ऐप दिखेगा उसपे इनस्टॉल का बटन होगा उसको क्लिक करना होगा इस तरह भजन ऐप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा| इस ऐप को फ़ोन में ओपन करने के बाद बहुत भजन की श्रेणी दिखेगी उसमे से आपको शिव भजन (Shiv Bhajan) श्रेणी में जा कर भजन पर क्लिक करना होगा फिर आप मनचाहे शिव भजनो का आनंद उठा सकते है| हमारे इस भजन ऐप से भजन सुनने के लिए आपके फ़ोन में इंटरनेट पैक एक्टिवेट होना चाहिए अगर आपके फ़ोन में हमेसा इंटरनेट की सुविधा नही हो तब भी घबराने की कोई बात नही है आप भजन ऐप से डाउनलोड करके बिना इंटरनेट के भी सुन सकते है| सिर्फ शिव भजन ही नही बल्कि लगभग सभी भगवानो के भजन जैसे की कृष्णा भजन, राम भजन, लक्ष्मी भजन और विष्णो देवी भजन इस ऐप में उपलब्ध है आप उन सभी भजनो का भी आनंद ले सकते है| इस भजन ऐप में एक और सुविधा दी गई है जो यह है की आप अपने छेत्रिय भाषा में भी भजन सुन सकते हैं| यहाँ भजन ऐप अनेक भाषाओ में जैसे हिंदी, तेलगु, गुजरती, मलयालम, कन्नड़, तमिल, बंगाली इत्यादि भाषाओ में उपलब्ध है|

Shiv Bhajan

हमलोग कभी जब किसी धाम या तीर्थयात्रा की यात्रा के लिए जाते हैं तब भजन सुनने का बहुत मन होता है लेकिन सुन नही पाते है जो लोग सुनते है वे पहले से CD प्लेयर ले के जाते है और तब सुन पाते है लेकिन अब यह भजन ऐप (Bhajan App) के सहायता से आप अपने फ़ोन में ही बहुत सभी मनचाहे भजन सुन सकते है| अगर आप कही दूर की यात्रा कर रहे है तब भी आप सुबह और शाम भजन सुन सकते है और मन को भगवान के प्रति समर्पित कर सकते है|

हमारे हिन्दू धर्म में कुछ लोग पूजा-पाठ नही करना चाहते है लगभग सभी नई पीढ़ियां तो पूजा करने पर हँसने भी लगी है इससे ईश्वर के लिए हमारे आने वाली पीढ़ियों को कौन बताएगा, कौन बताएगा की ईश्वर क्या हैं? यह बहुत ही शर्मनाक बात धीरे धीरे हमारे धर्म में पनप रही है जो की बहुत ही बुरी बात है| यह सब इसलिए हो रहा है की पहले की पढाई गुरुकुल में होती थी वहाँ ग्रंथो और पुरानो की बाते होती थी लेकिन अब जो विद्यालयों में पढाई तो होती है पर वह वेद और पुरानो के बारे में नही होती बल्कि यहाँ तो सिर्फ डॉक्टर और इंजीनियर बनाने की बात होती है इस तरह हमारे हिन्दू समाज में बहुत बुराइयाँ आ रही है इससे बचने के लिए सबसे जरुरी यह है की इस पीढ़ी को ही ईश्वर के प्रति लुभाना होगा| प्रत्येक व्यक्ति को धर्म और ग्रंथो का ज्ञान होना जरुरी है और यह तब सम्भव है जब लोग भजन सुनेंगे क्योकि भजन सुनने से दिल और दिमाग साफ़ होता है और तब ही हम अपने धर्म और ईश्वर के प्रति सोच सकते हैं| आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन है की आप लोग आपने बच्चो को भजन सुनाये ताकि वो भी भगवान के प्रति समर्पित रहे और एक अच्छे इंसान बने| यह भजन ऐप एक साथ बहुत समस्याओ का समाधान करता है और करता रहेगा बस आप लोगों का साथ चाहिए| 

"हमारी सभी एप्प्स को देखाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें": http://bhajan.app.link


All Bhajan Devotional Song App News:

Download Shiv Mantra Form Here


 


2 comments:

  1. LORD SHIVA REPRESENTS THE ASPECT OF THE SUPREME BEING (BRAHMAN OF THE UPANISHADS) THAT CONTINUOUSLY DISSOLVES TO RECREATE IN THE CYCLIC PROCESS OF CREATION, PRESERVATION, DISSOLUTION AND RECREATION OF THE UNIVERSE.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete